Explore

Search

November 11, 2025 3:28 am

सिवान : वांछित बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चलाया जाएगा अभियान: एसपी ने क्राइम मीटिंग में दिए निर्देश

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

शराब तस्करी पर रोक, लंबित मामलों के निष्पादन और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक ने की समीक्षा बैठक

सिवान : जिला समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के सभी थानाध्यक्षों और वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने अपराध नियंत्रण, शराब तस्करी की रोकथाम और लंबित कांडों के निष्पादन सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एसपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अपराध पर नियंत्रण के लिए थानावार कार्रवाई की समीक्षा होगी और कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि 300 दिन से अधिक समय से लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन हो तथा वांछित बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जाए।

बैठक में जिले में घटित आपराधिक घटनाओं, कुर्की-जब्ती की स्थिति, विधि-व्यवस्था और ई-साक्ष्य एप पर प्रविष्टि एवं डायरी लेखन की भी समीक्षा की गई। एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में चौकसी बढ़ाएं और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखें।

बैठक में विगत माह घटित गंभीर घटनाओं की गहन समीक्षा की गई और अपराध में संलिप्त व्यक्तियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए। साथ ही शराब माफिया के विरुद्ध प्रभावी छापेमारी करने और शराब बरामदगी को लेकर ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

एसपी ने पुलिस महानिदेशक द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निष्पक्ष, प्रभावी और समयबद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर