✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सात फेरों के लिए शुरू की विशेष साप्ताहिक ट्रेन, सिवान समेत कई स्टेशनों पर होगा ठहराव
सिवान : गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने लालकुआं-कोलकाता-लालकुआं के बीच ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी (05060/05059) चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन कप्तानगंज, पडरौना, तमकुही रोड, थावे, छपरा, सिवान होते हुए संचालित होगी।
वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 05060 लालकुआं-कोलकाता ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 15 मई से 26 जून तक प्रत्येक गुरुवार को लालकुआं से दोपहर 1:35 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन किच्छा, भोजीपुरा, पीलीभीत, लखीमपुर, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, कप्तानगंज, पडरौना, तमकुही रोड, थावे होते हुए सुबह 6:55 बजे सिवान जंक्शन पहुंचेगी।
इसके बाद ट्रेन छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, किऊल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्द्धमान, बैण्डेल तथा नैहाटी होते हुए रात 11:55 बजे कोलकाता पहुंचेगी।
वहीं वापसी यात्रा में ट्रेन संख्या 05059 कोलकाता-लालकुआं ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 17 मई से 28 जून तक प्रत्येक शनिवार को सुबह 5 बजे कोलकाता से रवाना होगी और सिवान जंक्शन रात 10:35 बजे पहुंचेगी। इसके बाद यह थावे, तमकुही रोड, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर होते हुए विभिन्न स्टेशनों से गुजरते हुए अगले दिन दोपहर 3:45 बजे लालकुआं पहुंचेगी।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले समय-सारणी की पुष्टि कर टिकट आरक्षित कराएं। यह विशेष गाड़ी केवल गर्मी के मौसम के लिए चलाई जा रही है।