Explore

Search

November 11, 2025 4:20 am

सिवान : राष्ट्रपिता की मनी 77वीं पुण्यतिथि, मौन धारण कर किया गया नमन

✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

सिवान: जिला मुख्यालय समेत प्रखंडों में गुरुवार को राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी की 77वीं पुण्यतिथि श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उनके तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर नमन किया गया। साथ ही, उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया।

समाहरणालय परिसर में अपर समाहर्ता उपेंद्र कुमार सिंह एवं उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों व कर्मचारियों ने बापू के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया। दो मिनट का मौन रखकर देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले अन्य शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

इस अवसर पर एडीएम ने महात्मा गांधी को विश्व की महान विभूति बताते हुए कहा कि अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए उन्होंने बिना शस्त्र उठाए देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने युवा वर्ग से राष्ट्रपिता गांधी तथा अन्य शहीदों द्वारा दिखाए गए देशभक्ति के मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि गांधीजी ने अपने प्रयासों से हमें आजादी दिलाई, हमने उनके सपनों का स्वराज पाया, लेकिन हमें उनके कल्पित सुराज को स्थापित करना है—एक ऐसा राष्ट्र जहां हर व्यक्ति सुखी, समृद्ध और राष्ट्र उन्नति की ओर अग्रसर हो। उन्होंने कहा, बापू के पास सिर्फ एक धोती और एक लाठी थी, लेकिन उन्होंने इसी के बल पर दुनिया बदल दी

इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी सुजीत कुमार, जिला योजना पदाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, डीसीएलआर सह विशेष कार्य पदाधिकारी शहबाज खान, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शैलेश कुमार चौधरी, डीपीआरओ कन्हैया कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक उपेंद्र कुमार यादव सहित अन्य अधिकारियों और कर्मियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की

MahatmaGandhi,GandhiPunyatithi,SiwanNews #Ahimsa ,TributeToGandh

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर