✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
टड़वा और टेढ़ीघाट में हुई दुर्घटनाएं, सभी घायलों का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
सिवान: जिले में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कुल पांच लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की तत्परता से सभी घायलों को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
पहली घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टड़वा गांव की है, जहां बाइक और कार की आमने-सामने की टक्कर में दो बाइक सवार घायल हो गए। घायलों की पहचान टड़वा निवासी अनुप कुमार और विजय कुमार यादव के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
वहीं दूसरी घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टेढ़ीघाट के समीप हुई, जहां दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवक घायल हो गए। घायलों में हुसैनगंज निवासी आलोक कुमार, शिवसागर प्रसाद और नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी राजू कुमार शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजू कुमार अपनी बाइक से आंदर की ओर जा रहे थे, जबकि आलोक और शिवसागर शहर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान टेढ़ीघाट के पास दोनों बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है।