✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान: नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ले में चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने मकान का ताला तोड़कर 50 हजार रुपये नगद एवं ढाई लाख रुपये की ज्वेलरी सहित कुल तीन लाख की संपत्ति उड़ा ली।
मामले में पीड़ित मकान मालिक संतोष राज पांडेय ने बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ मुजफ्फरपुर गए हुए थे। सोमवार दोपहर जब वे घर लौटे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया। अंदर जाकर देखा तो पूरा घर अस्त-व्यस्त था, अलमारी का ताला टूटा था और उसमें रखा नगद रुपये एवं कीमती आभूषण गायब थे।
सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। नगर इंस्पेक्टर राजू कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की छानबीन कर रही है और चोरों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।