✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान: भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में शनिवार को पश्चिम के जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्याम प्रसाद मुखर्जी और अटल बिहारी वाजपेयी के तैल चित्र पर माल्यार्पण और वंदे मातरम् गायन के साथ हुई। बैठक का संचालन जिला महामंत्री हरेंद्र कुशवाहा ने किया।
इस दौरान जिला प्रभारी लालबाबू कुशवाहा ने आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी ने मंडल अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी सभी कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण हैं और इनके माध्यम से समाज के सभी वर्गों को जोड़ने का प्रयास करना होगा।
पूर्वी के जिलाध्यक्ष रंजीत प्रसाद ने कहा कि सभी कार्यक्रमों को पूरी तन्मयता के साथ संपन्न करना आवश्यक है। बैठक में प्रदेश मंत्री नंद प्रसाद चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, और प्रोफेसर अभिमन्यु कुमार सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर जिला महामंत्री राजेश श्रीवास्तव और जिला मंत्री किरण गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।