✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
मंडल कारा में पिछले दस दिनों से शराब कांड मामले में बंद एक बंदी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इस पर जेल प्रशासन ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। बंदी की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के मंदीपूर गांव निवासी रामफल प्रसाद के पुत्र रामकांत प्रसाद के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह रामकांत को अचानक सांस लेने में परेशानी होने लगी। तुरंत उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि, इलाज के बाद देर शाम जेल प्रशासन उसे वापस मंडल कारा लेकर चला गया।