Explore

Search

November 11, 2025 4:43 am

सिवान : प्रत्येक शुक्रवार को सभी पदाधिकारी आम लोगों से मिलने हेतु कार्यालय में रहें उपस्थित

✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

सिवान, बिहार के मुख्य सचिव ने प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ और संवेदनशील बनाने के लिए सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं।

निर्देशानुसार, प्रत्येक शुक्रवार को राज्य मुख्यालय, प्रमंडल, जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी अपने कार्यालय में उपस्थित रहेंगे ताकि आम लोग अपनी समस्याओं को लेकर उनसे आसानी से मिल सकें और समाधान प्राप्त कर सकें।

इस आदेश के आलोक में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने जिले के अनुमंडल और प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि वे हर शुक्रवार को विशेष रूप से कार्यालय में उपस्थित रहें और आम लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहें।

इसके अलावा, यह भी निर्देश दिया गया है कि आम नागरिकों द्वारा प्रस्तुत किए गए आवेदन पत्रों को यथासंभव बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत पंजीकृत करवाया जाए, ताकि सक्षम प्राधिकार द्वारा समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जा सके।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर