Explore

Search

November 11, 2025 4:40 am

सिवान: पारिवारिक तनाव से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या

✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

सिवान नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ले में मंगलवार देर रात पारिवारिक तनाव के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी बुधवार सुबह मृतक के स्वजनों को हुई। उन्होंने तुरंत स्थानीय थाने को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

मृतक की पहचान आनंद नगर निवासी सुरेंदर प्रसाद के पुत्र दीपू कुमार के रूप में हुई है। स्वजनों के अनुसार, दीपू मंगलवार को अपने ससुराल से लौटकर आया था। रात में खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में चला गया। सुबह जब वह काफी देर तक नीचे नहीं आया, तो उसकी मां उसे बुलाने गईं। कमरे में पहुंचते ही उन्होंने देखा कि दीपू ने फांसी लगा ली है। इस घटना से परिवार में मातम छा गया।

दीपू कुमार एक चार साल के बेटे के पिता थे। उनकी पत्नी अपने मायके में थी। दीपू एक दुकान पर काम कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। यह आत्महत्या क्यों हुई, इसके पीछे पारिवारिक कारणों को जिम्मेदार बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर