✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अंतर्गत इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा शनिवार से जिले के 43 केंद्रों पर कदाचारमुक्त माहौल में शुरू हुई। पहले दिन पहली पाली में विज्ञान संकाय के जीव विज्ञान और कला संकाय के दर्शनशास्त्र, जबकि दूसरी पाली में कला व वाणिज्य संकाय के अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा आयोजित की गई।
पहले दिन की परीक्षा पूरी तरह नकलमुक्त रही, और एक भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं किया गया। परीक्षा केंद्रों पर वरीय अधिकारियों की कड़ी निगरानी रही, जिन्होंने लगातार केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा के कदाचार मुक्त संचालन के लिए कर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए।
परीक्षार्थियों की उपस्थिति :
- पहली पाली में 23,326 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमें 23,122 उपस्थित रहे, जबकि 204 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
- दूसरी पाली में 2,205 परीक्षार्थियों में से 2,173 ने परीक्षा दी, जबकि 32 अनुपस्थित रहे।
केंद्रों पर सख्ती :
सदर एसडीओ सुनील कुमार, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, महाराजगंज एसडीओ अनिल कुमार और एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन सहित अन्य अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया और परीक्षा संचालन पर पैनी नजर रखी।
समय से पहले पहुंचने की होड़ :
परीक्षा के पहले दिन परीक्षार्थियों में समय से पहले केंद्र पर पहुंचने की होड़ देखी गई। सुबह से ही परीक्षार्थी केंद्रों पर पहुंचने लगे। अभिभावकों ने उन्हें परीक्षा केंद्रों तक छोड़कर समय से पहले वापस लौटना उचित समझा।
गेट पर गहमागहमी :
शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों के गेट पर रोल नंबर व रोल कोड चस्पा किए गए, जिसे देखने के लिए परीक्षार्थियों में गहमागहमी का माहौल बना रहा।