✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान: सदर अस्पताल के सामने निर्माणाधीन 39 बेड वाले पिकु वार्ड का जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बुधवार को जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड की व्यवस्थाओं और वहां दी जाने वाली सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने बेड की अव्यवस्थित स्थिति पर नाराजगी जताई और बेड को सही ढंग से व्यवस्थित कर तुरंत सुधार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के तहत गेट का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करवाने और चारदीवारी पर प्लास्टर एवं लाइटिंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश सिविल सर्जन को दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि पिकु वार्ड में बच्चों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं उच्च स्तरीय होनी चाहिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में कोई कमी न रह जाए।