Explore

Search

November 11, 2025 4:07 am

सिवान: थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन, 45 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

सिवान ब्लड डोनर क्लब और दवा विक्रेता संघ के संयुक्त तत्वावधान में 24 जनवरी 2025 को सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय संगठन एआईओसीडी के अध्यक्ष श्री जगन्नाथ शिंदे के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में किया गया। शिविर में 45 रक्तवीरों ने रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की।

रक्तदान शिविर का उद्घाटन सहायक औषधि नियंत्रक विश्वजीत दास गुप्ता, दवा विक्रेता संघ के सचिव राजीव कुमार चौबे, डॉ. कृष्णमोहन जायसवाल और सिवान ब्लड डोनर क्लब के अध्यक्ष नीलेश वर्मा नील ने फीता काटकर किया।

कार्यक्रम में सिवान ब्लड डोनर क्लब के सचिव सतीश शर्मा, दवा विक्रेता संघ के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार, कोषाध्यक्ष विजय प्रसाद, अरविंद चौधरी और केशव प्रसाद ने रक्तदानियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान जीवनदान है, और आप जैसे रक्तवीर ज़रूरतमंदों की रगों में जिंदगी की रोशनी बनकर बहते हैं।

रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से विश्वजीत दास गुप्ता, राजीव कुमार चौबे, विजय प्रसाद, कुंदन पाठक, डॉ. सुमित किशोर श्रीवास्तव, अभय श्रीवास्तव, डॉ. धर्मेंद्र गिरी, पंकज कुमार, राघवेंद्र प्रताप सिंह, दीपक कुमार, पीयूष कुमार, रत्नेश पांडेय, विपुल कुमार, समर्थ यादव, अमित गौरव, त्रिभुवन प्रसाद, अशोक यादव, अशोक कुमार, काइन किशोर समेत अन्य रक्तवीर शामिल थे।

थैलेसीमिया उपचार:
थैलेसीमिया का उपचार इस पर निर्भर करता है कि यह किस प्रकार का है और मरीज पर इसका प्रभाव कैसा है। कुछ मरीजों को कभी-कभी उपचार की आवश्यकता होती है, जबकि अन्य को निरंतर चिकित्सा की आवश्यकता होती है। मानक उपचार में रक्त आधान और दवाइयों के साथ-साथ जीन थेरेपी जैसे नवीन तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में सिवान ब्लड डोनर क्लब और दवा विक्रेता संघ के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। इसमें श्री निलेश वर्मा नील, सतीश कुमार शर्मा, आशुतोष कुमार, भारत भूषण पांडेय, राहुल रंजन, राजीव रंजन, राकेश सहाय, राकेश कुमार और आनंद मित्तल का विशेष योगदान उल्लेखनीय है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर