✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
आरपीएफ की सतर्कता से सहेजा गया कीमती सामान, देवरिया निवासी श्रीनाथ विश्वकर्मा को सौंपा गया लैपटॉप बैग
सिवान : नई दिल्ली से बरौनी जा रही 02564 क्लोन स्पेशल ट्रेन में एक यात्री का लैपटॉप बैग छूट गया था, जिसे रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने तत्परता से बरामद कर सोमवार को यात्री को सौंप दिया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि देवरिया जिले के महुआडीह थाने के चिऊरहा खास निवासी राम ध्यान विश्वकर्मा के पुत्र श्रीनाथ विश्वकर्मा एम3 कोच से यात्रा कर रहे थे। देवरिया स्टेशन पर उतरते समय जल्दबाजी में उनका बैग ट्रेन में छूट गया, जिसमें लैपटॉप, आधार कार्ड, डेबिट कार्ड और कुछ कपड़े थे।
श्रीनाथ ने रेल मदद पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद सिवान जंक्शन पर ट्रेन के पहुंचते ही आरपीएफ टीम ने बर्थ से बैग बरामद कर सुरक्षित रखा। बाद में यात्री को सूचित कर सिवान पोस्ट पर बैग सुपुर्द कर दिया गया।
बैग में मौजूद एचपी कंपनी का पुराना लैपटॉप समेत सामान की कीमत करीब 15 हजार रुपए आंकी गई। यात्री ने आरपीएफ की ईमानदारी और तत्परता के लिए आभार जताया।