Explore

Search

November 7, 2025 9:16 am

सिवान : जीवन यादव के कार्यालय परिसर से शराब की बोतल व चोरी की दो बाइक बरामद

✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

सिवान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंधवारा स्थित जीवन यादव फाउंडेशन के प्रधान कार्यालय परिसर में 18 जनवरी की देर रात भूमि विवाद में भाजपा नेता को गोली मारकर घायल करने के मामले में छापेमारी के दौरान पुलिस ने शराब की बोतल और दो चोरी की बाइक बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने दो निजी सुरक्षा गार्ड और एक चालक को गिरफ्तार किया। साथ ही, पुलिस ने मामले में दो प्राथमिकी और पीड़ित की ओर से एक प्राथमिकी दर्ज की है।

घायल भाजपा नेता का इलाज जिस अस्पताल में कराया गया था, वहां भी पुलिस ने छापेमारी की और डॉ. रामाजी चौधरी अस्पताल के दो स्टाफ को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

घटना के संबंध में पीड़ित विक्की ने फर्द बयान में बताया कि 18 जनवरी की शाम उसके भाई मुन्ना पटवा के मोबाइल पर जीवन यादव ने फोन कर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद, मेरे मोबाइल पर भी फोन कर अपशब्द कहे। जब मैंने इसका विरोध किया, तो जीवन यादव, पप्पू यादव, जितेंद्र यादव व अन्य लोग जेपी चौक पर आए और मुझे अपनी गाड़ी में बैठाकर कंधवारा स्थित जीवन यादव फाउंडेशन के प्रधान कार्यालय ले गए। वहां उन्होंने मेरे साथ मारपीट की और जीवन यादव ने अपने कमर से पिस्टल निकालकर मेरी जांघ में गोली मार दी।

पुलिस की कार्रवाई: मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि जांच के लिए जब पुलिस टीम जीवन यादव फाउंडेशन के प्रधान कार्यालय पहुंची, तो वहां दो बिना नंबर की बाइक खड़ी मिलीं। इन बाइकों के संबंध में वहां मौजूद निजी सुरक्षा गार्ड मोतिहारी निवासी नंदकिशोर कुमार, गुठनी थाना क्षेत्र के ताली बुजुर्ग निवासी जयराम सिंह और चालक लखराव निवासी सत्येंद्र कुमार से कागजात मांगे गए। लेकिन किसी ने भी कागजात नहीं दिखाए और ना ही कोई संतोषजनक जवाब दिया।

शराब की बोतल बरामदगी के मामले में पुलिस अवर निरीक्षक अजीत कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि छानबीन के दौरान कर्कटनुमा शेड से शराब की बोतल बरामद की गई।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर