Explore

Search

November 7, 2025 9:08 am

सिवान-गुठनी खंड में किए जा रहे कार्यों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

सिवान : जिला समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में राम-जानकी पथ के सिवान-गुठनी खंड में किए जा रहे निर्माण कार्य एवं भू अर्जन कार्य की अद्यतन स्थिति को लेकर समीक्षात्मक बैठक हुई। डीएम ने कहा कि राम-जानकी पथ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बहुचर्चित एवं अति महत्वपूर्ण पथ है और इसका निर्माण तय समय सीमा में पूरा करना अनिवार्य है। उन्होंने कार्यकारी एजेंसी को निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि इस पथ के निर्माण से जिले के विकास को एक नया आयाम मिलेगा। संबंधित अंचलों के अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सिवान-गुठनी खंड के रास्ते में आने वाले सभी सरकारी भवनों को अन्यत्र स्थानांतरित करने हेतु भूमि चयन कर प्रस्ताव शीघ्र भेजें

निर्माण कार्य करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि ने जानकारी दी कि बिजली के ट्रांसमिशन लाइन को अन्यत्र शिफ्ट करने हेतु वांछित राशि विद्युत कंपनी को हस्तांतरित कर दी गई है

अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि संबंधित क्षेत्रों में भू-अर्जन की प्रक्रिया को तेज किया जाए। भू-अर्जन के एवज में रैयतों को मुआवजा राशि शीघ्र उपलब्ध कराने हेतु आवेदन शिविरों के माध्यम से प्राप्त किए जाएंगे, जिससे वे आसानी से अपना मुआवजा प्राप्त कर सकें।

जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि रैयतों द्वारा दिए गए मुआवजा आवेदनों पर शीघ्रता से कार्रवाई कर राशि उनके खातों में हस्तांतरित करें

बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता शहबाज खान, संबंधित अंचलों के अंचलाधिकारी एवं कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर