✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
वसीलपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री, पत्नी को नौकरी व सरकारी लाभ दिलाने का दिया आश्वासन
सिवान : भारत-पाकिस्तान सीमा पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए बड़हरिया प्रखंड के वसीलपुर निवासी वीर सपूत रामबाबू सिंह के घर सोमवार को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग मंत्री चिराग पासवान पहुंचे। उन्होंने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और केंद्र व राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।

चिराग पासवान ने कहा कि शहीद रामबाबू सिंह ने देश की रक्षा के लिए जो सर्वोच्च बलिदान दिया है, वह व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने शहीद की पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने और बिहार सरकार से मिलने वाली सहायता राशि शीघ्र उपलब्ध कराने की बात कही।
उन्होंने कहा कि सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है और केंद्र की ओर से हरसंभव मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान मंत्री ने परिवार को व्यक्तिगत रूप से कुछ गुप्त आर्थिक सहायता भी प्रदान की और उन्हें भरोसा दिलाया कि यह दुख की घड़ी में पूरा देश उनके साथ है।
इस मौके पर लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष महादेव पासवान, नेता रईस खान, अयूब खान सहित बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता, ग्रामीण व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मंत्री के आगमन पर गांव में भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।