Explore

Search

November 7, 2025 9:10 am

सिवान : कार की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक घायल, सदर अस्पताल में भर्ती

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

बड़हरिया के तीन युवक शहर के निजी अस्पताल आ रहे थे, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

सिवान : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहन स्थित चंवर के पास रविवार को एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

घायलों की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के अजय कुमार, मनोज कुमार और विपिन कुमार के रूप में हुई है। स्वजनों के अनुसार, तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर शहर के एक निजी अस्पताल में मनोज का इलाज कराने आ रहे थे। इसी दौरान बरहन के समीप तेज गति से आ रही कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिरकर घायल हो गए।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर