✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान: जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बुधवार को जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ निर्माणाधीन राम-जानकी पथ परियोजना के कार्यस्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर असंतोष जताया और प्रोजेक्ट डायरेक्टर तथा संबंधित अभियंता को निर्माण कार्य में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि राम-जानकी पथ परियोजना राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित और अति महत्वपूर्ण है। इसका निर्माण कार्य 24 महीने की तय अवधि में पूरा होना अनिवार्य है। उन्होंने निर्माण कार्य में आने वाली किसी भी बाधा को विस्तृत समीक्षा बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया, ताकि उसका त्वरित समाधान किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को भू-अर्जन का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने ऐसे रैयत जिनकी मुआवजा राशि का वितरण नहीं हो सका है, के लिए विशेष शिविर लगाकर मुआवजा राशि शीघ्र वितरित करने का आदेश दिया।