Explore

Search

November 7, 2025 8:55 am

सिवान कचहरी स्टेशन के की-मैन राजन कुमार यादव हुए सम्मानित

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

रेलवे ट्रैक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ‘मैन ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड से नवाजे गए

सिवान: पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वाराणसी मंडल के चार रेलकर्मियों को संरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए ‘मैन ऑफ द मंथ’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में सिवान कचहरी स्टेशन पर की-मैन के पद पर कार्यरत राजन कुमार यादव को भी यह सम्मान प्रदान किया गया।

गौरतलब है कि राजन कुमार यादव ने 29 दिसंबर 2024 को ड्यूटी के दौरान ट्रैक पेट्रोलिंग करते हुए किमी. 8/14-15 पर एटी वेल्ड में क्रैक देखा। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए तुरंत जागलिंग कर ट्रैक को सुरक्षित किया और संभावित दुर्घटना को टाल दिया।

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने गोरखपुर स्थित सभाकक्ष में राजन कुमार यादव को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राजन कुमार की सतर्कता और कर्मठता के चलते रेल संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई।

मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने भी राजन कुमार यादव को बधाई देते हुए उनके कार्य की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे कर्मियों की कार्यशैली अन्य रेलकर्मियों के लिए प्रेरणादायक है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर