✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान के पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान मारपीट, धोखाधड़ी, और फर्जी मुकदमे में फंसाने जैसे मामलों पर चर्चा हुई। एसपी ने कुल 20 फरियादियों की समस्याएं सुनीं, जिनमें से एक दर्जन मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया।
जनता दरबार में भूमि विवाद से जुड़े मामलों की संख्या सबसे अधिक रही। एसपी ने इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित थानाध्यक्षों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। कई थानेदारों को फोन कर लापरवाही न बरतने और त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया।
एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि जनता दरबार का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं को सीधे सुनकर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया नियमित रूप से संचालित की जाती है ताकि जिले में कानून व्यवस्था मजबूत हो और नागरिकों को न्याय मिल सके।