Explore

Search

November 15, 2025 9:08 am

सिवान : एनडीए की जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी पूरी

✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

सिवान: शहर के गांधी मैदान में 21 जनवरी को आयोजित होने वाले एनडीए के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए एनडीए के सभी घटक दल दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।

कार्यक्रम के संयोजक संजय पांडेय और जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह ने समीक्षा बैठक के बाद बताया कि यह सम्मेलन जिले का ऐतिहासिक आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि गठबंधन के सभी घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। सम्मेलन में जिले से लेकर बूथ स्तर तक के कमिटी पदाधिकारी भाग लेंगे।

पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश उपाध्यक्ष शिक्षा विकास कुमार सिंह उर्फ जीशू सिंह ने जानकारी दी कि रघुनाथपुर विधानसभा से सैकड़ों चार चक्का वाहनों और मोटरसाइकिलों के जरिए हजारों कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। वहीं, भाजपा जिला उपाध्यक्ष और विधानसभा संयोजक मुकेश सिंह कुशवाहा उर्फ बंटी ने बताया कि सम्मेलन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी घटक दल पूरी एकजुटता से जुटे हुए हैं। हर नेता और कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जिला प्रवक्ता सुनील कुमार, जयनाथ ठाकुर, मुर्तुजा अली पैगाम, विकास शाही, अनुज कुमार सिंह, विनोद बसफोर सहित अन्य नेताओं ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज कराई।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर