✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान : सराय थाना क्षेत्र के हसनपुरा बस स्टैंड मैदान के पास शनिवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो उचक्कों ने झपट्टा मारकर एक वृद्ध से 50 हजार रुपये छीन लिए। घटना की सूचना मिलते ही सराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक के नंबर से आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
घटना के संबंध में पीड़ित, एमएम कॉलोनी निवासी खुर्शीद आलम ने बताया कि उन्होंने पोस्ट ऑफिस से 50 हजार रुपये निकालकर एक झोले में रखे थे और घर लौट रहे थे। जैसे ही वे गली में घुसे, बाइक पर सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर उनका झोला छीन लिया। पीड़ित ने कहा कि जब तक वे कुछ समझ पाते, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।
पीड़ित के बेटे आकिब ने बताया कि उनके पिता सचिवालय में कार्यरत हैं। घटना के दौरान वे पोस्ट ऑफिस से पैसे निकालकर घर लौट रहे थे। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, घटनास्थल से लगभग 500 मीटर की दूरी पर बाइक सवार दोनों युवकों को रेकी करते हुए देखा गया था। गली में सन्नाटा देखकर उन्होंने घटना को अंजाम दिया।