Explore

Search

November 7, 2025 9:39 am

सिवान : “आपरेशन अमानत” के तहत आरपीएफ ने गुम हुआ बैग यात्री को लौटाया

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

मैरवा स्टेशन पर छूटा था बैग, सिवान जंक्शन पर आरपीएफ की सतर्कता से मिली अमानत

सिवान : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने “आपरेशन अमानत” के तहत यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक मिसाल कायम की है। सोमवार को गाड़ी संख्या 14674 (श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस) के कोच बी-2 की बर्थ संख्या 57 और 58 पर छूटा एक बैग बरामद कर यात्री को सौंप दिया गया।

आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि सिवान जंक्शन आगमन पर ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल मनोज कुमार साह ने सतर्कता दिखाते हुए बैग को कब्जे में लिया और पोस्ट पर लाया। इसके बाद दरौली थाना क्षेत्र के चकरी गांव निवासी गिरीश द्विवेदी पोस्ट पर पहुंचे और बताया कि यात्रा के दौरान मैरवा स्टेशन पर उतरते समय उनका बैग गाड़ी में ही छूट गया था।

गिरीश द्विवेदी द्वारा आधार कार्ड और यात्रा टिकट की छायाप्रति प्रस्तुत कर पहचान प्रमाणित की गई। दस्तावेजों का मिलान होने के बाद सहायक उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार पांडेय द्वारा बैग सुपुर्द कर दिया गया। बैग में मौजूद सामग्री की कीमत लगभग 8,000 रुपये आंकी गई है।

आरपीएफ की इस तत्परता को लेकर यात्री ने आभार जताया और कहा कि ऐसे प्रयास यात्रियों का विश्वास बढ़ाते हैं।

 

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर