Explore

Search

November 11, 2025 3:35 am

सिवान : अश्लील वीडियो बनाकर प्रसारित करने के मामले में प्राथमिकी, साइबर थाना में जांच शुरू

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

निजी बैंक कर्मी ने दी शिकायत, चचेरी बहन की फोटो जोड़कर बनाया फेक वीडियो, धमकी भी मिली

सिवान : नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र पथ स्थित एक निजी बैंक में कार्यरत कर्मी ने साइबर थाना में गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पिछले तीन माह से कोई अज्ञात व्यक्ति फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर उनका और उनकी चचेरी बहन का फोटो जोड़कर अश्लील वीडियो तैयार कर प्रसारित कर रहा है।

पीड़ित ने बताया कि वह करीब ढाई साल से एक निजी बैंक में कार्यरत हैं और इस तरह की हरकतों से न केवल उनकी बल्कि पूरे परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। उन्होंने बताया कि फेक अकाउंट से उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां और जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है।

फेसबुक पर ऐसे वीडियो और धमकियों से वह मानसिक रूप से भी बुरी तरह से परेशान हो चुके हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। फिलहाल साइबर पुलिस ने उक्त फेक फेसबुक आईडी को ब्लॉक कर दिया है और जांच जारी है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर