✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
गोपालपुर गांव में जमीन को लेकर उपजा विवाद बना खूनी संघर्ष का कारण
सिवान : लकड़ीनवीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में सोमवार को भूमि विवाद को लेकर एक युवक पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल युवक की पहचान निकेश कुमार पांडेय के रूप में हुई है, जो उसी गांव का निवासी है।
स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने घायल निकेश को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार युवक की पहचान गोपालपुर निवासी मनोज पांडेय के पुत्र अंजना कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि यह घटना भूमि विवाद से जुड़ी हुई है और पीड़ित व आरोपित के बीच पहले से ही जमीन को लेकर तनातनी चल रही थी।
इंटरनेट मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि लकड़ीनवीगंज थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है और आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।