✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
बंगरा गांव के मंदिर परिसर में चापाकल से फैला करंट, पूजा करने गई थी युवती
सिवान : लकड़ीनवीगंज थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में बुधवार की सुबह करंट लगने से एक युवती की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतका की पहचान नारायण राय की 20 वर्षीय पुत्री रजनी कुमारी के रूप में हुई है। घायल महिला अमध्या राय की पत्नी प्रमिला देवी हैं, जिनका इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है।
परिजनों के अनुसार रजनी प्रतिदिन गांव के शिव मंदिर में पूजा करने जाती थी। बुधवार को पूजा के दौरान चापाकल से पानी भरने के क्रम में वह करंट की चपेट में आ गई। चापाकल में मोटर लगा हुआ था, जिससे करंट प्रवाहित हो रहा था। बचाने गई उसकी चाची प्रमिला देवी भी करंट की चपेट में आकर घायल हो गईं।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में स्वजनों को सौंप दिया।