✍🏽 परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ
रघुनाथपुर (सिवान): एसबीएस कप के तहत चल रहे 30वें राज्यस्तरीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा लीग मैच रविवार को शहीद खेल मैदान में मुजफ्फरपुर और प्रयागराज के बीच खेला गया। इस मैच में मुजफ्फरपुर ने प्रयागराज को 122 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
टॉस जीतकर मुजफ्फरपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए। जवाब में प्रयागराज की टीम 13.5 ओवर में 118 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस प्रकार मुजफ्फरपुर ने 122 रन से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
मैच के ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मुजफ्फरपुर के खिलाड़ी अतुल प्रियंकर को दिया गया। टूर्नामेंट के आयोजक एवं शहीद भगत सिंह क्लब के अध्यक्ष मनोज यादव ने इस मैच की जानकारी दी। अंपायर राजेश यादव, अर्जुन पांडेय, स्कोरर अंकित कुमार यादव और अनिक चौरसिया थे। इस अवसर पर क्लब के सचिव अभिषेक कुमार चौसरिया, धर्मेंद्र चौसरिया, विनोद सिंह, अमित सिंह, रामदयाल पांडेय, नन्हें तिवारी, नरेश मद्देशिया सहित अन्य खेल प्रेमी भी उपस्थित थे।