✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
सपना जीविका महिला ग्राम संगठन की पहल, बच्चों को गर्मी में बरतने की सलाह
रघुनाथपुर (सिवान) : प्रखंड के राजपुर पंचायत अंतर्गत मिर्जापुर गांव में शनिवार को चमकी बुखार से बचाव को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया। यह अभियान प्रखंड परियोजना पदाधिकारी अशोक कुमार और एफएनएचडब्ल्यू नोडल अमरेश कुमार के मार्गदर्शन में सपना जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा संचालित किया गया।
अभियान के दौरान सीएनआरपी प्रेमशीला देवी ने चमकी बुखार के लक्षण, कारण और बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह बीमारी खासकर अप्रैल से जुलाई के बीच अधिक फैलती है और छोटे बच्चों के लिए बेहद खतरनाक हो सकती है।
लक्षणों में तेज बुखार, सुस्ती, कमजोरी और बेहोशी शामिल हैं। बच्चों को गर्मी के मौसम में स्वच्छता और खानपान को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई।
इस अभियान में सामुदायिक उत्प्रेरक ललिता देवी, लेखपाल रेखा कुमारी, अध्यक्ष रीना देवी, सचिव गायत्री देवी, कोषाध्यक्ष कालिंदी देवी और फूल कुमारी समेत कई जीविका दीदियां शामिल रहीं।