✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
रघुनाथपुर : थाना क्षेत्र के गभीरार गांव के दियरा इलाके में शनिवार देर शाम गेहूं की फसल में एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान शीतलपुर निवासी हरेंद्र बिंद उर्फ मटर बिंद (55 वर्ष) के रूप में हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ग्रामीण अपने पशुओं को चराने गभीरार दियरा क्षेत्र में गए थे, तभी गेहूं के खेत में एक शव दिखाई दिया। यह खबर फैलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। नागेंद्र मांझी ने शव की पहचान हरेंद्र बिंद के रूप में की। घटना की सूचना पुलिस और मृतक के स्वजनों को दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। शव मिलने की सूचना पर मृतक के स्वजन भी वहां पहुंचे। शव देखकर परिवार के लोग दहाड़ मारकर रोने लगे। स्वजनों ने बताया कि हरेंद्र बिंद की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह 18 जनवरी से लापता थे।
थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया, क्योंकि स्वजनों के अनुरोध पर शव उन्हें सौंप दिया गया है।