✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
मैरवा धाम से अचानक गायब हुई महिला और बच्चे, ससुर ने जताई आशंका, थाने में दी लिखित शिकायत
सिवान : जिले के मैरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत मैरवा धाम हरपुर रोड स्थित किराए के मकान में बच्चों की पढ़ाई के लिए रह रही एक विवाहिता चार बच्चों के साथ चार मई को अचानक गायब हो गई।
गायब महिला की पहचान जीरादेई थाना क्षेत्र के मुईया निवासी अमरजीत यादव की पत्नी सुनीता देवी के रूप में की गई है। इस संबंध में महिला के ससुर भोज यादव ने शुक्रवार को मैरवा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उनका पुत्र अमरजीत यादव विदेश में कार्यरत है। सुनीता देवी पिछले दो वर्षों से अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए मैरवा में किराए पर रह रही थी। पांच मई की सुबह जब भोज यादव दूध लेकर उसके कमरे पर पहुंचे तो ताला लटका पाया।
आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि वह चार मई को अपने सभी सामान और बच्चों को लेकर ई-रिक्शा से कहीं चली गई है। उसके साथ उसका पुत्र मासूम, पुत्र अनुराग कुमार, पुत्री खुशबू कुमारी और पुत्री निधि कुमारी भी है।
परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी महिला और बच्चों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।