✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
हत्या के बाद शव फेंकने की आशंका, दुष्कर्म की भी जताई जा रही संभावना, इलाके में सनसनी
सिवान (बिहार) : मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा टोला हनुमानगंज में शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात महिला का शव सोना नदी पुल के नीचे मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने सुबह पुल के नीचे महिला का शव पड़ा देखा, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी।
पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि महिला की हत्या गला रेत कर की गई है। साथ ही, दुष्कर्म की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा रहा है। फिलहाल, शव की पहचान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।