Explore

Search

November 15, 2025 8:21 am

मैरवा : खेल कोटे से सरकारी सेवा में योगदान कर लौटी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खुशबू कुमारी का भव्य स्वागत

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी में खिलाड़ियों ने फूल-मालाओं और मिठाई से किया अभिनंदन, नालंदा समाहरणालय में लीपिक पद पर हुई नियुक्ति

मैरवा (सिवान) : रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी खुशबू कुमारी को बिहार सरकार की उत्कृष्ट खिलाड़ी खेला योजना के तहत सचिवालय संवर्ग में निम्नवर्गीय लिपिक के पद पर नियुक्त किया गया है। उन्होंने हाल ही में नालंदा समाहरणालय में योगदान दिया।

खुशबू की वापसी पर 12 मई को रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी परिसर में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन हुआ। खिलाड़ियों और पदाधिकारियों ने फूल मालाओं, अंग वस्त्र और मिठाइयों से उनका तथा उनके पिता अजय शर्मा का अभिनंदन किया।

खुशबू मैरवा प्रखंड के मैदनीयां गांव की निवासी हैं और एकेडमी की गैर-आवासीय प्रशिक्षु हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच संजय पाठक और माता-पिता को दिया। एकेडमी के निदेशक संजय पाठक ने बताया कि खुशबू शुरू से ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी रही हैं। उन्होंने लेबनान में आयोजित एशियन जूनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और राष्ट्रीय स्तर पर कई बार बिहार की कप्तान रही हैं।

इस अवसर पर एकेडमी की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं स्वीप कोषांग सिवान की आइकन खुशबू कुमारी, सलमा खातून, रंजीत लकड़ा, विवेक कुमार सिंह सहित लगभग पांच दर्जन खिलाड़ी उपस्थित थे।

खेल कोटे से खुशबू की नौकरी पाने पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) सिवान के अध्यक्ष डॉ. शशि भूषण सिंहा, सचिव डॉ. शरद चौधरी, डॉ. संगीता चौधरी, डॉ. रीता सिंहा, डॉ. राम इकबाल प्रसाद गुप्ता, डॉ. सत्य प्रकाश, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. आरती रानी पांडेय, डॉ. रामजी चौधरी, डॉ. आर. एन. ओझा और आरएलबीएसए फाउंडेशन के निदेशक राजीव लोचन मिश्रा समेत कई गणमान्य लोगों ने बधाई दी।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर