✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
बिहार की रग्बी टीम ने स्वर्ण पर किया कब्जा, सिवान की सिमरन परवीन बनीं गौरव का प्रतीक
पटना में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में बिहार राज्य की टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। इस स्वर्णिम जीत में सिवान की रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी, मैरवा की प्रशिक्षु खिलाड़ी सिमरन परवीन की भूमिका अहम रही।
टीम चयन से पहले सिमरन ने 10 मार्च से 3 मई तक राजगीर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में शानदार प्रदर्शन कर बिहार की 12 सदस्यीय टीम में जगह बनाई थी। प्रतियोगिता में सिमरन ने शानदार खेल दिखाते हुए टीम को स्वर्ण दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
11 मई को स्वर्ण पदक लेकर लौटने पर सिमरन का रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी में भव्य स्वागत किया गया। फूल-मालाओं, अंगवस्त्र और मिठाइयों के साथ खिलाड़ियों एवं पदाधिकारियों ने उनका अभिनंदन किया।
अकादमी के निदेशक सह संस्थापक संजय पाठक ने जानकारी दी कि सिमरन पूर्व में 67वीं और 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेलों में भी बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सिवान जिला रग्बी फुटबॉल संघ के महासचिव संतोष कुमार सिंह, आईएमए सिवान के अध्यक्ष डॉ. शशि भूषण सिंहा, सचिव डॉ. शरद चौधरी, डॉ. आरती रानी पांडेय, डॉ. रामजी चौधरी, डॉ. राम इकबाल प्रसाद गुप्ता, डॉ. संगीता चौधरी, डॉ. रीता सिंहा, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. सत्य प्रकाश, मुख्य संरक्षक डॉ. आर. एन. ओझा एवं आरएलबीएसए फाउंडेशन के निदेशक राजीव लोचन मिश्रा सहित कई गणमान्य लोगों ने सिमरन एवं बिहार टीम को बधाई दी।