✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
महाराजगंज और दारौंदा प्रखंड के विभिन्न गांवों में विद्युत विभाग की डिस्कनेक्शन टीम ने बकायादार बिजली उपभोक्ताओं पर सख्ती दिखाई। एसडीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में इस अभियान के तहत 30 उपभोक्ताओं से 50,479 रुपये की बकाया राशि वसूली गई।
एसडीओ दिलीप कुमार ने बताया कि बकायेदारों से वसूली का यह अभियान विभागीय आला अधिकारियों के निर्देश पर शुरू किया गया है और इसे आगे भी जारी रखा जाएगा।
वसूली अभियान में महाराजगंज के जेई आशीष रंजन, दारौंदा के जेई दीपक कुमार, कनीय सारणी पुरुष इस्लाम हुसैन, और मानव बल हरेराम महंतो, कृष्णा सिंह, सचिन कुमार सहित अन्य कर्मी शामिल थे। विद्युत विच्छेदन समूह ने बकायादारों के दरवाजे पर दस्तक देकर बकाया भुगतान सुनिश्चित किया।