Explore

Search

November 7, 2025 7:59 am

महाराजगंज : सिवान में एनडीए सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी

✍🏽 परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ

महाराजगंज (सिवान): गांधी मैदान में 21 जनवरी को आयोजित होने वाला एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक साबित होगा। यह बात स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने रविवार को शहर के मोहन बाजार स्थित भाजपा नेता मनीष सिंह के आवास पर पत्रकारों से कही। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में एनडीए के घटक दलों भाजपा, जदयू, लोजपा, हम, और रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष सहित अनेक प्रमुख नेता शामिल होंगे।

सांसद ने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी कार्यकर्ताओं और जनता तक पहुंचाना है। इसके साथ ही, इस वर्ष बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, यह सम्मेलन गठबंधन के दलों के बीच सहयोग को मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन एनडीए की एकता को प्रदर्शित करेगा और जनता को सरकार की नीतियों एवं उपलब्धियों से अवगत कराएगा।

इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष अमरजीत सिंह, अवधेश पांडेय, पतिराम सिंह, संजय सिंह राजपूत, शैलु यादव, मोहन कुमार पद्माकर, सुरेंद्र सिंह, दिलीप कुमार सिंह, और मृत्युंजय शाही सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर