Explore

Search

November 7, 2025 9:28 am

महाराजगंज : रेलवे क्रॉसिंग के पास जर्जर सड़क बनी हादसों की वजह

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

मांझी-बरौली पथ पर नखास चौक के समीप गड्ढों में तब्दील सड़क से दुर्घटना का खतरा, ई-रिक्शा और बाइक चालकों को भारी परेशानी

महाराजगंज (सिवान)।
शहर के नखास चौक के पास मांझी-बरौली पथ पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर की सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं।

इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं, लेकिन सबसे अधिक परेशानी ई-रिक्शा चालकों को होती है। उनकी गाड़ियां गड्ढों में फंस जाती हैं और राहगीरों को मदद से उसे निकालना पड़ता है।

साइकिल और बाइक चालक भी कई बार इन गड्ढों में फंसकर चोटिल हो चुके हैं। स्थानीय दुकानदारों को न सिर्फ धूल और कीचड़ से दिक्कत हो रही है, बल्कि ग्राहक भी परेशान होकर लौट जाते हैं।

नगरवासियों का कहना है कि इस मार्ग की जिम्मेदारी रेलवे की है, लेकिन विभाग निर्माण में रुचि नहीं ले रहा है। मोहर्रम और मौनिया बाबा मेला जैसे अवसरों पर केवल अस्थायी मरम्मत होती है, जो कुछ ही दिनों में फिर से खराब हो जाती है।

स्थानीय लोगों ने रेलवे और जिला प्रशासन से बार-बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। लोग आशंकित हैं कि कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर