✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
चारमुहानी पर जाम की समस्या से व्यापार प्रभावित, स्थानीय लोगों ने नगर प्रशासन से जल्द कार्रवाई की अपील की
महाराजगंज (सिवान) : नगर के सबसे व्यस्तम स्थानों में शामिल राजेंद्र चौक पर प्रतिदिन लगने वाले जाम से परेशान होकर स्थानीय व्यवसायियों और नागरिकों ने गोलंबर निर्माण की मांग उठाई है। चारमुहानी पर स्थित इस चौक पर दिनभर वाहनों की आवाजाही बनी रहती है, जिससे ट्रैफिक की गंभीर समस्या उत्पन्न होती है।
स्थानीय दुकानदार अजय कुमार, उमेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, नन्हें कुमार, पवन कुमार, प्रशांत सिंह, भोला कुमार और गोलू कुमार सहित कई लोगों ने बताया कि चौक पर गोलंबर बनने से ट्रैफिक की दिशा नियंत्रित हो सकेगी और जाम की समस्या काफी हद तक समाप्त हो जाएगी।
व्यवसायियों ने बताया कि घंटों तक जाम में फंसे रहने से न केवल ग्राहक लौट जाते हैं बल्कि उनके व्यवसाय पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है।
उन्होंने बताया कि इस मांग को कई बार नगर पंचायत की बैठकों में उठाया गया है और अनुमंडल प्रशासन एवं नगर पंचायत अध्यक्ष से भी गुहार लगाई गई, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन का रास्ता भी अपना सकते हैं।