✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
महाराजगंज थाना क्षेत्र के तक्कीपुर निवासी पर कोर्ट का आदेश, 30 दिनों में हाजिर होने की चेतावनी
महाराजगंज (सिवान) : थाना कांड संख्या 55/23 के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त दीपू भगत के घर रविवार को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर इश्तेहार चस्पा किया।
थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दीपू भगत, जो महाराजगंज थाना क्षेत्र के तक्कीपुर गांव का निवासी है, काफी समय से फरार चल रहा है। कोर्ट ने अभियुक्त के विरुद्ध 30 दिनों के भीतर न्यायालय में समर्पण करने का आदेश देते हुए इश्तेहार जारी किया है।
कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए पुलिस ने अभियुक्त के घर जाकर सार्वजनिक रूप से इश्तेहार चिपका दिया है।