✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
दारौंदा स्टेशन पर पाटलिपुत्र ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर सांसद सिग्रीवाल को सौंपा गया ज्ञापन
महाराजगंज (सिवान)।
दारौंदा जंक्शन पर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के ठहराव की वर्षों पुरानी मांग को लेकर रविवार को महाराजगंज के स्थानीय लोगों ने सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देने वालों में चंदन दुबे, ब्रजेश कुमार, नन्हें कुमार, अमित कुमार सिंह, शैलु कुमार, नरेंद्र कुमार और विश्वास कुमार शामिल थे। उन्होंने कहा कि अगर पाटलिपुत्र ट्रेन का ठहराव दारौंदा स्टेशन पर होता है तो महाराजगंज व आसपास के यात्रियों को पटना और लखनऊ की यात्रा में काफी सहूलियत होगी।
सांसद सिग्रीवाल ने लोगों को आश्वस्त किया कि वह इस विषय में शीघ्र ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ-साथ रेलवे के जीएम और डीआरएम से मिलकर दारौंदा में ठहराव सुनिश्चित कराने का प्रयास करेंगे।
स्थानीय लोगों ने इस पहल को यात्रियों के हित में महत्वपूर्ण बताते हुए जल्द सकारात्मक निर्णय की उम्मीद जताई है।