✍🏽परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ
सीवान: महाराजगंज शहर के नखास चौक स्थित मां दुर्गा मंदिर के वार्षिकोत्सव पर नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का आयोजन 31 जनवरी से किया जाएगा। आयोजन की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ 31 जनवरी को कलश यात्रा के साथ होगा और इसकी पूर्णाहुति 8 फरवरी को होगी।
यज्ञ स्थल पर मंदिर का रंग-रोगन का कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि प्रवचन स्थल पर पंडाल एवं मंच बनाने का काम अंतिम चरण में है। समिति के सदस्य राजेश अनल ने बताया कि नौ दिन के पहले दिन कलश यात्रा मंदिर से निकलकर शहर की परिक्रमा करती हुई कलेक्ट्री पोखरा पहुंचेगी, जहां जल भरा जाएगा। इसके साथ ही हर संध्या में वृंदावन की कथा वाचिका राधारानी द्वारा प्रवचन किया जाएगा। महायज्ञ के दौरान श्रद्धालुओं के लिए तरह-तरह की झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा और उनकी सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाएगा।