✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
महाराजगंज : सिवान जिले के नव निर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी के सम्मान में 24 जनवरी को पटेढा बाजार में स्वागत सह सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।
इस संबंध में प्रवीण मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के दौरान एक भव्य समारोह का भी आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए खास महत्व रखता है।
सम्मान समारोह को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं में उत्साह का माहौल है। समारोह के सफल आयोजन के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।