✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान की गई देशविरोधी पोस्ट, शिक्षक नासीर अहमद निलंबित, गिरफ्तारी की तैयारी
महाराजगंज (सिवान) : बीआरसी महाराजगंज के एचएम व्हाट्सअप ग्रुप में ‘आई लव यू पाकिस्तान’ पोस्ट करने वाले प्राथमिक विद्यालय मकतब रतनपुरा के प्रधानाध्यापक नासीर अहमद पर बड़ी कार्रवाई हुई है। पहले उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया और अब उनके विरुद्ध महाराजगंज थाना में कांड संख्या 245/25 दर्ज की गई है। प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की धारा 197 के तहत दर्ज की गई है।
बताते हैं कि 13 मई की शाम ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नासीर अहमद ने पाकिस्तान समर्थित पोस्ट ‘आई लव यू पाकिस्तान जिंदाबाद’ को एचएम ग्रुप में प्रसारित किया था। इस पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर उपाध्याय ने संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह को रिपोर्ट भेजी थी, जिसके बाद डीईओ ने शिक्षक को निलंबित कर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है।
इधर बजरंग दल के जिला संयोजक रंजन सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शनिवार को थाने में आवेदन देकर उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की थी। पुलिस ने रविवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली।
अनुसंधानकर्ता अमरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी जल्द हो सकती है। उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।