✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
महाराजगंज : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा एक फरवरी से शुरू होने जा रही है। इसे लेकर अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। शनिवार को एसडीओ अनिल कुमार और एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने संयुक्त रूप से सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान केंद्रों पर शौचालय, बिजली, पेयजल और भवन की व्यवस्था की जांच की गई। एसडीओ ने संबंधित प्रधानाध्यापक और प्राचार्यों से जानकारी लेकर यह सुनिश्चित किया कि परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
पदाधिकारियों ने सेंट जोसेफ हाई स्कूल रामापाली, जीपीएस पब्लिक स्कूल रामापाली, आर्य कन्या मध्य विद्यालय काजी बाजार, उमाशंकर प्रसाद उच्च विद्यालय, एसकेजेआर उच्च विद्यालय, सिहौता बंगरा उच्च विद्यालय और अनुग्रह नारायण उमाशंकर सिंह महिला महाविद्यालय परीक्षा केंद्रों का गहनता से निरीक्षण किया।
इस दौरान बीपीएम अमित कुमार, सीओ पुनुस सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।