✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
महाराजगंज रेलवे स्टेशन पर चला गहन जांच अभियान, संदिग्धों पर रखी जा रही नजर
महाराजगंज (सिवान) : यात्रियों की सुरक्षा और सतर्कता के मद्देनज़र शनिवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) दारौंदा चौकी द्वारा महाराजगंज रेलवे स्टेशन परिसर में जागरूकता अभियान चलाया गया।
चौकी प्रभारी ग्यास सरवर के नेतृत्व में आरपीएफ टीम ने स्टेशन के प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया और अन्य हिस्सों में गहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
आरपीएफ प्रभारी ने यात्रियों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत सुरक्षा कर्मियों को दें। उन्होंने यह भी बताया कि चेकिंग के दौरान कोई असामान्य गतिविधि नहीं पाई गई है।
प्रभारी ने कहा कि तत्काल टिकट के समय दलालों पर विशेष नजर रखी जा रही है और अवैध गतिविधियों को लेकर निगरानी और भी तेज की गई है। आरपीएफ का यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा।