✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
भारत अब हर शहादत का हिसाब रखता है : जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
महाराजगंज (सिवान): भारतीय सेना द्वारा आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए सफल आपरेशन सिंदूर पर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने गहरी प्रसन्नता और गर्व व्यक्त किया है। उन्होंने इसे न केवल एक सैन्य सफलता बताया, बल्कि इसे देश की सुरक्षा, आत्मसम्मान और बलिदानी परिवारों के आंसुओं का सशक्त उत्तर करार दिया।
सांसद सिग्रीवाल ने कहा कि “यह अभियान उन वीर बहनों के सिंदूर का बदला है, जिनके पतियों को पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने निशाना बनाकर निर्ममता से मार डाला था। आज भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हम केवल सहने वाले नहीं हैं, बल्कि समय आने पर दुश्मन को उसके घर में घुसकर जवाब देने की क्षमता रखते हैं।”
उन्होंने कहा कि इस आपरेशन से यह सिद्ध हो गया कि अब भारत की सरकार आतंकवाद को न बर्दाश्त करती है और न ही खामोश बैठती है। सेना का यह साहसिक कदम पूरे देश को गौरव से भर देता है। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय सेना के जवानों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को हृदय से बधाई दी।
सांसद ने आगे कहा कि यह अभियान उन सभी शत्रु ताकतों के लिए चेतावनी है, जो भारत की एकता, अखंडता और अस्मिता को चुनौती देने की भूल करते हैं। उन्होंने कहा, “अब भारत हर शहादत का हिसाब रखता है और हर आंसू का न्याय करता है।” उन्होंने देशवासियों से आह्वान किया कि इस विजय को केवल एक सैन्य अभियान न मानें, बल्कि इसे राष्ट्रीय संकल्प के रूप में स्वीकार करें और भारत के वीर जवानों पर गर्व करें, जिन्होंने दुश्मन को करारा जवाब दिया।