Explore

Search

November 7, 2025 8:20 am

भगवानपुर हाट : होमगार्ड जवान के असामयिक निधन से गांव में शोक

✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

भगवानपुर हाट  : थाना क्षेत्र के जलपुरवा निवासी होमगार्ड जवान चंद्रिका पांडेय का रविवार को असामयिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। स्वजनों के करूण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया, वहीं आसपास के ग्रामीण उन्हें सांत्वना देने पहुंचे।

बताया जाता है कि चंद्रिका पांडेय महाराजगंज थाना में तैनात थे और किडनी संबंधी बीमारी के कारण उनका इलाज चल रहा था। अचानक तबीयत बिगड़ने से उनका निधन हो गया।

उनकी मौत की सूचना मिलते ही एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन और थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी उनके घर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर ढांढ़स बंधाया। अधिकारियों ने सरकारी सहायता और मुआवजा देने की प्रक्रिया पर चर्चा की। एसडीपीओ ने आश्वासन दिया कि सरकारी नियमानुसार मृतक के आश्रितों को जल्द ही सभी लाभ दिलाए जाएंगे।

मृतक होमगार्ड जवान अपने पीछे पत्नी राजकुमारी देवी और एक पुत्री अमृता कुमारी को छोड़ गए हैं। पुत्री की अभी शादी नहीं हुई है, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर