सोंधानी पैक्स अध्यक्ष लक्ष्मीणा देवी के निधन पर शोक की लह
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
भगवानपुर हाट में शोकसभा आयोजित, सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहीं लक्ष्मीणा देवी
भगवानपुर हाट (सिवान) : प्रखंड के सोंधानी पंचायत की पैक्स अध्यक्ष लक्ष्मीणा देवी का गुरुवार दोपहर निधन हो गया। वे लगभग 62 वर्ष की थीं। उनके निधन की खबर मिलते ही सारीपट्टी स्थित उनके आवास पर शुभचिंतकों, ग्रामीणों और रिश्तेदारों की भीड़ उमड़ पड़ी।
लक्ष्मीणा देवी सामाजिक और पंचायत स्तर पर बेहद सक्रिय थीं। उनके आकस्मिक निधन से पूरे पंचायत में शोक की लहर फैल गई। स्थानीय लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
शोक प्रकट करने वालों में गुड्डू रस्तोगी, दूधनाथ सिंह, मनींद्र सिंह, वीरेंद्र यादव, संजय सिंह, कामेश्वर सिंह, अशोक रस्तोगी, उज्ज्वल रस्तोगी, विशाल रस्तोगी समेत कई ग्रामीण शामिल रहे। सभी ने उनके सामाजिक योगदान को याद किया और परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की।