✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
भगवानपुर हाट प्रखंड के सुघड़ी स्थित राजेंद्र किशोरी बीएड कॉलेज में गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म दिवस पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया।
कॉलेज के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने नेताजी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उनके स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए योगदान को याद किया। उन्होंने प्रशिक्षुओं को नेताजी के कार्यों और सिद्धांतों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. त्रियुगी नारायण ने भी नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण किया और छात्रों को उनके गुणों से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रशिक्षु, शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में नेताजी के आदर्शों और उनके बलिदान को विस्तार से चर्चा का विषय बनाया गया।