Explore

Search

November 7, 2025 8:32 am

भगवानपुर हाट : बिहार में एनडीए का विकल्प नहीं : डॉ. महाचंद्र

✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

भगवानपुर हाट : बिहार में एनडीए का कोई विकल्प नहीं है। आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए पूर्ण बहुमत से जीत दर्ज कर एक बार फिर सरकार बनाएगी। यह बात भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह ने रविवार की देर शाम कही।

उन्होंने कहा कि एनडीए की जिला स्तरीय बैठक इस बात का प्रमाण है कि बिहार के लोग एनडीए को पसंद करते हैं। डॉ. महाचंद्र ने भरोसा जताया कि जिले में एनडीए का सम्मेलन पूरी तरह सफल होगा। उन्होंने पूर्वी और पश्चिमी जिलाध्यक्ष रंजीत प्रसाद एवं राहुल तिवारी के कुशल नेतृत्व की सराहना की और कहा कि इससे भाजपा संगठन और मजबूत हुआ है।

उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है, क्योंकि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं। इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह, प्रभात कुमार उर्फ चंदन सिंह, मनमोहन मिश्र, और सुजीत पांडेय सहित कई अन्य नेता उपस्थित थे।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर