✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के धमई नदी पुल के समीप पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट से बाजार में भगदड़ मच गई। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर होने पर उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया। घायलों की पहचान पिपरहिया निवासी जयप्रकाश राय, उनके पुत्र आदित्य कुमार और महम्मदपुर निवासी निशांत कुमार के रूप में हुई है।
बताया गया कि जयप्रकाश राय अपनी बाइक से भगवानपुर बाजार से घर लौट रहे थे, तभी धमई नदी पुल के पास कुछ लोगों ने उन्हें घेरकर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान जयप्रकाश राय और उनके पुत्र आदित्य कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। बीच-बचाव करने पहुंचे निशांत कुमार को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां निशांत कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही निशांत कुमार के गांव से बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए।
सूचना पर एएसआई राजीव कुमार चौहान ने पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल दोनों पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है और पुलिस स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है।